बरेली: शतरंज प्रतियोगिता के लिए 13 मई तक होंगे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: 18 से 20 मई तक वाराणसी में होने वाली अंडर-19 शतरंज प्रतियोगिता के लिए बरेली की टीम के चयन के लिए बरेली शतरंज एसोसिएशन ने 14 मई को ट्रायल की तिथि निर्धारित की है। एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर ने बताया कि इच्छुक प्रतियोगी 13 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव की वजह से कल बंद रहेगा बरेली कॉलेज

इसके लिए 14 मई को नरमू कार्यालय रेलवे कार्यशाला में प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता बरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक में अभय मोहन शर्मा, नीरज राव, दिलीप रॉय और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: थॉयराइड जांच के लिए ओपीडी परिसर में बनेगी डेस्क, टीम लेगी सैंपल

संबंधित समाचार