रायबरेली : तालाबंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । सुनसान घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए कीमत का माल पार कर दिया है। घटना के समय पूरा परिवार निमंत्रण खाने रिश्तेदारी में गया हुआ था। परिवार के लोग जब वापस लौटे तब मामले की जानकारी हुई है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गेगासो क्रॉसिंग के पास स्थित गांव का है। गांव के रहने वाले उमेश सिंह का परिवार मंगलवार की शाम को अपनी रिश्तेदारी में निमंत्रण खाने गया हुआ था। घर के मुख्य गेट और मुख्य दरवाजे पर ताला बंद था ।सुनसान घर को देखकर चोरों ने रात में मुख्य गेट और दरवाजे का ताला तोड़ दिया। उसके बाद चोर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखी अलमारी और बक्से का भी ताला तोड़ डाला, तथा उसमें रखे जेवरात व नकदी को लेकर भाग गए।

उमेश सिंह की पत्नी सुनीता ने बताया कि जब पूरा परिवार दावत खाकर वापस घर पहुंचा तो घर का टूटा हुआ तारा देखकर वह लोग दंग रह गए। घर के अंदर गए तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से 46 हजार रुपए नगद ,दो सोने की चेन, एक अंगूठी समेत चांदी के आभूषण उठा ले गए । घर में चोरी की घटना की खबर फैलते ही आस-पास के गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ उनके घर में एकत्र हो गई ।गुरुवार की सुबह पीड़िता के राजेश सिंह ने कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर दी है। कोतवाल हरकेश सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। मामले में छानबीन की जा रही है

ये भी पढ़ें - अमृत विचार : पति से झगड़ा कर पत्नी ने की आत्महत्या, पिता बोला, हत्या हुई..

संबंधित समाचार