सीतापुर: इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर हो रही घटतौली, शिकायत पर ग्राहकों से अभद्रता करने का आरोप
मानपुर / सीतापुर, अमृत विचार। मानपुर इलाके में इंडियन आयल पेट्रोल पम्प पर ग्राहकों की गाड़ियों में पट्रोल भरने में हेराफेरी की जा रही है। बताते चलें कि मानपुर के इलाके में लोधी इंडियन आयल पेट्रोल पम्प पर कई लोग पेट्रोल डलवाने के बाद घटतौली कि शिकायत कर चुके हैं । बुधवार को भी संविदा अध्यापक पिंटू यादव आज सवेरे घर से अपने स्कूल जा रहे थे। वही विशुन नगर चौराहे पर लगी लोधी इंडियन आयल पम्प पर उन्होंने अपनी गाड़ी में ₹100 का तेल डलवाया जिसमें उनको एक रुपए का भी तेल नहीं उपलब्ध कराया गया।
लोधी टंकी पर मौजूद कर्मचारी लल्लूराम निवासी ग्राम गंगापुर का रहने वाला है जो सवेरे कि शिफ्ट में पेट्रोल टंकी पर तेल दे रहा था। उसने 100 के ₹100 का तेल जब्त कर दिया। पिंटू यादव का कहना है कि पेट्रोल डलवाने के बाद जब मैं खैराबाद के आगे डीजे कॉलेज चुंगी पर पहुंचा तो मेरी गाड़ी बंद हो गई। मैंने चेक किया तो मेरी गाड़ी में बिल्कुल भी तेल नहीं था। पिंटू यादव फिर पेट्रोल टंकी आकर हंगामा करने लगे तो स्थानीय लोगों ने भी बताया कि हमेशा हम लोग पेट्रोल और डीजल को लेकर परेशान रहते हैं। सरकार भ्रष्टाचार व बेईमान लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है लेकिन लोधी पेट्रोल पम्प पर आज भी मनमानी से लोगों की गाड़ियों में डीजल पेट्रोल की कटौती की जा रही है। इस पर शासन व प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। पिंटू को धमकी भी मिली कि हम पेट्रोल नहीं देंगे तो क्या कर लोगे। ऐसा कह कर गाली गलौज भी की गयी। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने लोधी इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के खिलाफ लिखा और पेट्रोल पम्प पर पहुँच कर धरना प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज: अतीक के वकील हनीफ को रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने पहुंची पुलिस
