नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में कमरे में मृत मिला अधिवक्ता
नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अधिवक्ता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। कमरे के अंदर युवक मृत अवस्था में पाया गया। इसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया।
गणाई गंगोली पिथौरागढ़ निवासी मनोज डसीला (40) मल्लीताल मेलरोज कम्पाउंड शेरवानी क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। मंगलवार रात जब मकान मालिक ने युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। युवक के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन भी स्वीच ऑफ था।
इसके बाद मकान मालिक ने 112 में पुलिस को कुछ अंदेशा होने की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात को कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवक कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। युवक पेशे से हाईकोर्ट का अधिवक्ता बताया जा रहा है।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि युवक के कमरे से तलाशी लेने पर जहर भी पाया गया है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।
