नगर निकाय चुनाव : दूसरे चरण के लिए मतदान आज, पोलिंग पार्टियां पहुंची
13 मई को होगी दोनों चरणों के मतगणना
संबंधित जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
लखनऊ, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा। साथ ही, प्रथम चरण के चंदौली के नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या-तीन का पुनर्मतदान भी होगा। मतदान के लिए सभी जिलों में पोलिंग पाटियां पहुंच गईं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जगहों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान होने वाले संबंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि इस चरण में 6929 विभिन्न पदो ंके लिए 39,146 प्रत्याशियों के निर्वाचन के लिए 1,92,32,004 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रेक्षकों को पल-पल की जानकारी आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों में समुचित सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि किसी भी पोलिंग बूथ पर न तो किसी मतदाता को अपना मत देने में असुविधा नहीं होने दी जायेगी और न ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मतदान केन्द्र के निर्धारित सीमा के अंदर प्रवेश कर पाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में संबंधित जिलों के पोलिंग बूथों पर सुबह सात बजे से मतदाता अपने-अपने मतों का निष्पक्ष रूप से उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों चरणों के मतदान होने के बाद 13 मई को मतगणना किए जाने से निर्देश दिए गए हैं।
इन जिलों में होगा मतदान
मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही।
यह भी पढ़ें : हरदोई : रामगंगा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से हुई मौत
