सीतापुर : छत से गिरकर रातभर तड़पता रहा युवक, हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, सीतापुर । महोली इलाके में एक युवक की अपने घर की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोली के ग्राम कैथा निवासी संजय पुत्र रामकुमार (30) बाहर आटे की फैक्ट्री में काम करते थे।

दो-तीन दिन पहले वह महोली स्थित अपने घर आए हुए थे, उनके दो भाई बाहर ही रहते है। घर पर अकेले होने के कारण वह शराब आदि का सेवन भी करते थे। बुधवार की रात वह शराब पीकर छत पर टहल रहे थे। तभी अचानक पैर फिसलने के कारण वो छत से गिर गए। रात अधिक होने के कारण उनके पड़ोसियों के भी दुर्घटना की जानकारी नहीं हो सकी और रात भर घायल अवस्था में पड़े तड़पते रहे। सुबह जब पड़ोसियों ने लहूलुहान अवस्था में देखा तो महोली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। महोली से स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गयी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : बाइक सवार को रौंदते हुए जायलो पेड़ से टकराई, चार की मौत, पांच हुए घायल

संबंधित समाचार