बहराइच : बाइक सवार को रौंदते हुए जायलो पेड़ से टकराई, चार की मौत, पांच हुए घायल
अमृत विचार, बहराइच । जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर में एक बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार को रौंदते हुए जायलो पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

जरवल रोड थाना क्षेत्र में लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित ओवर ब्रिज के पास से एक जायलो लखनऊ की ओर जा रही थी। दोपहर में एक बजे के आसपास बाइक सवार सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में जायलो बाइक को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। यहां अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद घटना पर चीख पुकार मच गई है। घटना स्थल पर सीओ कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य पहुंचे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : ट्रैक पर मिली युवती की लाश, ट्रेन से कटने की आशंका
