हिमाचल प्रदेश में महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1500 रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 2.31 लाख महिलाओं को जून से प्रतिमाह 1,500 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे। इस सम्बंध मेें अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग ने नियमों में संशोधन कर प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है। अब जल्द ही इस बाबत अधिसूचना जारी होगी। प्रदेश में पहले चरण में 1,000 और 1,150 रुपये पेंशन ले रही महिलाओं को 1,500 रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - टेक्सास मॉल गोलीबारी में मारी गई सिविल इंजीनियर ऐश्वर्या का शव पहुंचा हैदराबाद

अठारह से 59 वर्ष की अन्य पात्र महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से योजना में शामिल किया जाएगा। ग्राम पंचायत से आय प्रमाणपत्र लाने की शर्त को भी हटा दिया है। वर्तमान में विधवा, एकल, परित्यक्ता, दिव्यांग और कुष्ठ रोगी महिलाओं को 1,000 और 1,150 रुपये की मासिक पेंशन मिल रही है।

दिव्यांग पेंशन के तहत कुछ महिलाओं की आयु 60 वर्ष से अधिक भी है। पहले चरण में नारी सम्मान राशि देने के लिए सरकार ने 416 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। उधर,स्पीति की महिलाओं को 1,500 रुपये देने के लिए विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - भारत-अमेरिका संबंधों के ऐतिहासिक दौर में भारत लौटना सम्मान की बात: राजदूत गार्सेटी

संबंधित समाचार