Haldwani News: ठगी का शिकार हुई महिला की एक माह बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला के साथ हुई ठगी का मामला कोतवाली पुलिस ने एक माह बाद दर्ज किया है। घटना बीती 13 अप्रैल की है।
यह भी पढ़ें- Nainital News: होटलों में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन की जांच शुरू
पुलिस को दी तहरीर में आनंद बाग तल्ला गोरखपुर निवासी तुलसी नेगी पत्नी स्व. केएस नेगी ने कहा कि बीती 13 अप्रैल की शाम वह सरस मार्केट स्थित पीएनबी के एटीएम में गई थी। जहां एक जालसाज ने धोखे से महिला के 37,700 रुपए हड़प लिए। फिलहाल, पुलिस ने एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- Nainital News: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कुत्तों पर कार्रवाई के लिये जागा प्रशासन, अब किया जा रहा ये काम
