बरेली: अव्यवस्थाओं से वोटर दिखे परेशान, प्रशासन के इंतजामों की खुली पोल
बरेली/शेरगढ़, अमृत विचार : निकाय चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हो रही परेशानी प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोलती नजर आई। सबसे अधिक महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा, जो घर के काम से पहले मतदान करने पहुंची थीं। केंद्रों पर लंबी कतारें लगीं हैं।
तेज धूप में लोग मतदान के लिए खड़े रहे। धीमी गति से मतदान के चलते लोग परेशान रहे। तेज धूप से बचने लिए अंगोछा और छाते का इस्तेमाल किया। लाजपत राय इंटर कॉलेज सहित कई केंद्रों पर लोग अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: सुस्त गति से हुई मतदान की शुरुआत, नहीं निकले वोटर
