बरेली: सुस्त गति से हुई मतदान की शुरुआत, नहीं निकले वोटर
बरेली, अमृत विचार : जेठ की तपती दुपहरी का मतदान पर भी असर पड़ा। तेज गर्मी में लोग घरों से निकलने से बचते रहे। सुबह से ही मतदान की शुरुआत सुस्त हुई। इससे अफसर चिंतित हुए। इसके कुछ समय बाद कार्यकर्ताओं के फोन की घंटी बजने लगी तो इसका असर होना शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें - बरेली: केडीईएम इंटर कॉलेज में फर्जी वोटिंग पर हंगामा, मची अफरा-तफरी
कार्यकर्ताओं ने वोटरों को घरों से निकालना शुरू किया तो मतदान बूथ पर लाइनें लगने लगीं। सड़कों पर भी मेले जैसा नजारा दिखने लगा लेकिन दोपहर तक होते हुए फिर सुबह वाली स्थिति हो गई। मतदान की हालत यह हो गई कि दाेपहर 3 बजे तक नगर निगम में सिर्फ 29 फीसदी ही मतदान हो पाया।
बूथ बनाने में भी अफसरों ने कोताही बरती है। एक कमरे में दो बूथ होने से व्यवस्था बदहाल रही। लोग काफी देर तक लाइन में खड़े होने के बाद वापस भी लौटे। मतदान स्थल दूर बनना भी कम मतदान का कारण रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली: वोटर लिस्ट में नहीं नाम, केंद्र से बिना मतदान के लौटे
