बरेली: वोटर लिस्ट में नहीं नाम, केंद्र से बिना मतदान के लौटे
बरेली/बिशारतगंज, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर विभागीय गड़बड़ी का खामियाजा मतदाताओं को भुगतना पड़ रहा है। बिशारतगंज के लाइन पार स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के लिए पहुंचे कई मतदाताओं को बिना वोट डाले ही उनका वोटर लिस्ट में नाम नही होने की बात कह कर वापस कर दिया।
वोट न डाल पाने से निराश मतदाताओं ने बीएलओ का घेराव किया लेकिन बीएलओ कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाए। मौके पर पहुंचे एसडीएम गोविंद राम मौर्य ने भी अपनी ओर से पल्ला झाड़ते हुए मतदाताओं से पहले ही शिकायत करनी थी यह कह कर उन्हें चलता कर दिया । जबकि मतदाताओं के मुताबिक पहले भी शिकायत की गई थी।
ये भी पढे़ं- बरेली: बच्चे की आईडी लेकर वोट डालने पहुंचा युवक, चेकिंग के दौरान आधार कार्ड छोड़कर भागा
