बहराइच: Finance Company के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आज ही कंपनी का होना था उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। नानपारा नगर में किराए के मकान में रह रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना अंतर्गत रत्नापुर गांव निवासी अमरीश मिश्रा (35) पुत्र राकेश मिश्रा कपटल ट्रस्ट लिमिटेड कंपनी में कर्मी थे। वह कोतवाली नानपारा के हसनगंज मोहल्ले मे एक साथी के साथ किराए के मकान में रहते थे। 

गुरुवार को ही कंपनी का उद्घाटन नानपारा नगर में होना था। मृतक के पिता राकेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को बेटा खाना खा कर सो गया उसकी तबीयत खराब हो गई जिस पर उसे अस्पताल में पहुंचाया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों को मौत का कारण संदिग्ध का जिस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

एमटी के पद से दिया था इस्तीफा
राकेश मिश्रा ने बताया कि बेटा अमरीश एंबुलेंस सेवा में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। दो माह पूर्व भी उसने इस्तीफा देकर फाइनेंस कंपनी में जुड़ा था। बेटे की मौत से पत्नी के साथ परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : इंटरनेशनल नर्सेस डे कल, यूपी में बढ़ रहीं हैं नर्सों की मुश्किलें

संबंधित समाचार