बरेली निकाय चुनाव : जिले में 50.48 प्रतिशत हुआ मतदान, 2.69 प्रतिशत लुढ़का

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

2017 के चुनाव में 53.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, नगर निगम के बूथों पर 40.99 प्रतिशत वोटिंग हुई है

बरेली, अमृत विचार : नगरीय निकाय के द्वितीय चरण के लिए गुरुवार को हुए जिले के 1195 बूथों पर हंगामे और छुटपुट विवाद के बीच 50.48 प्रतिशत मतदान हुआ। शहरी और निकायों के कई बूथों पर फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ। कई जगह पुलिस कर्मियों को डंडा फटकारना पड़ा। हालांकि किसी भी बूथ पर हालात बेकाबू नहीं हुए। शहरी मतदाताओं की अपेक्षा ग्रामीण मतदाताओं ने वोट डालने में ज्यादा रूचि दिखाई।

यही खास वजह रही कि शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत लुढ़क गया और नगर पंचायतों में बढ़ा है। पिछले चुनाव से इस बार 2.69 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है, जबकि 2017 में जिले में 53.17 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं नगर निगम में भी 4.01 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। पिछले चुनाव में 45 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस बार नगर निगम समेत 20 निकायों में 1332348 वोटर थे। इसमें से 672513 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

जबकि पिछले चुनाव में 11 लाख 65 हजार 463 मतदाता थे। नगर निगम में 761116 वोटर थे। इस बार निगम में 847890 वोटर थे। चुनाव के बाद मेयर, चार नगर पालिका अध्यक्ष, 15 नगर पंचायत अध्यक्ष और 80 नगर निगम वार्डों के कुल 798 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम और मतपेटिकाओं में कैद हो गई। नगर निगम में चुनाव ईवीएम और नगर पालिका व नगर पंचायतों में बैलेट पेपर से मतदान हुआ।

कई बूथों पर ईवीएम में खराबी से मतदान प्रभावित: सुबह कई बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी होने से मतदान प्रभावित रहा। शुरुआती दो घंटे तक नगर निगम में सबसे कम मतदान हुआ, जबकि नगर पंचायत फरीदपुर में सर्वाधिक वोटिंग हुई। दो घंटे गुजरने के बाद बूथों पर एकाएक भीड़ बढ़ने लगी।

इसके साथ बूथों पर नोकझोंक और हंगामा भी शुरू हो गया। मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में पार्षद प्रत्याशी की पत्नी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस के आने पर अभद्रता करने वाले भाग खड़े हुए।

ये भी पढ़ें - बरेली:स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखी गईं ईवीएम और पतपेटियां

संबंधित समाचार