अयोध्या: शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अटकी, मिल रही तारीख पर तारीख
बीत गई 11 मई भी, अयोध्या की अब तक अपलोड नहीं हुई सूची
अमृत विचार, अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को लेकर हास्यास्पद स्थिति बन गई है। नौ बार सूची संशोधित होकर वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि जारी हो चुकी है। इस बार 11 मई को सूची जारी होने थी लेकिन नहीं हुई। जबकि वेबसाइट पर 22 जिलों की सूची गुरुवार रात से ही अपलोड होकर प्रदर्शित हो रही है। इसे लेकर शिक्षकों में खासा रोष है। बार-बार तिथि में बदलाव से पूरी पदोन्नति प्रक्रिया रुकी हुई है।
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की वरिष्ठता तय की जानी है। जिसके आधार पर उनकी पदोन्नति होनी है। पिछले दो महीने से वरिष्ठता सूची को लेकर तारीख पर तारीख दी जा रही है। पहले पहले 20 फरवरी थी उसके बाद 27 फरवरी तय की गई। इसके बाद सूची में विसंगति बता कर 6 मार्च तय की गई। उसके बाद 13 मार्च, फिर 16 मार्च, 21 मार्च, 4 अप्रैल, 28 अप्रैल और पुन: 8 मई की घोषणा की गई। इन तारीखों में भी सूची वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो सकी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी का कहना है कि पदोन्नति होगी भी कभी या हर बार केवल डेट मिलेगी कोई तय नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसा तब है जब शिक्षकों की सब सारी सूचनाएं ऑनलाइन हैं। फिर भी देरी पर देरी की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि सूची शीघ्र अपलोड की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- संतकबीरनगर: सपा प्रत्याशी पवन कुमार छापड़िया ने सहयोगियों के प्रति जताया आभार
