मुरादाबाद : मंडी समिति में मिले पशु के अवशेष तो भड़के लोग, जमकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडी समिति में बार बार मिल रहे पशु के अवशेष, लोगों ने चौकी इंचार्ज को बर्खास्त कराने की मांग 

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति में पशु काट दिए गए। यहां एक दिन बाद ही गतगणना होनी है। जिससे देखते हुए पुलिस बल तैनात है। शुक्रवार दोपहर लोगों ने पशु के अवशेष देखे तो वह भड़क गए। उन्होंने अवशेष को उठाकर मंडी समिति गेट के सामने रख दिया और जमकर हंगामा किया। साथ ही चौकी इंचार्ज समेत पूरे स्टाफ को बर्खास्त करने की मांग की। एडीएम सिटी और एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों का मनाने की कोशिश की।

मंडी समिति में पिछले छह माह में ये तीसरा मामला है जब यहां संरक्षित पशुओं के अवशेष मिले हैंं। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा लेकिन पशु कटान की घटनाएं जारी हैं। शुक्रवार दोपहर फिर पुलिस चौकी के पीछे अवशेष पड़े मिले। इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अवशेष मौके से उठाकर मंडी समिति के गेट के सामने फव्वारा चौक प्रकाश नगर मार्ग पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने जाम लगाकर चौकी इंचार्ज को बर्खास्त कराने की मांग की। 

एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों क आश्वासन दिया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन लोग शांत होने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद मझोला, पाकबड़ा, कटघर और मझोला थाने की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई। एसपी सिटी ने बताया कि पशु के अवशेष मिले हैं। आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 

ये भी पढ़ें:  मुरादाबाद : जिले से सबसे उम्रदराज हाजी होंगे 87 साल के सत्तार

संबंधित समाचार