मेघालय के CM संगमा ने की सिंधिया से मुलाकात, राज्य में हेलीपोर्ट-हवाई अड्डा बनाने का दिया प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के.संगमा ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नयी दिल्ली में मुलाकात कर राज्य में हेलीपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थापित करने का प्रस्ताव दिया ताकि पूर्वोत्तर के इस राज्य में पर्यटन को और बढ़ावा दिया जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि शिलांग स्थित मौजूदा हवाई अड्डे का रनवे छोटा है जिसकी वजह से बड़े विमान उड़ान नहीं भर सकते जबकि गारो हिल्स जिला स्थित बालजेक हवाई अड्डे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

संगमा ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार के माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मुलाकात की और शिलांग व तुरा में हेलीपोर्ट और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने एवं बालजेक हवाई अड्डे के उचित इस्तेमाल का प्रस्ताव पेश किया। इन प्रस्तावों का मुख्य उद्देश्य राज्य में पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाना और हवाई संपर्क के जरिये आर्थिक विकास को गति देना है।’’

उल्लेखनीय है कि मेघालय उच्च न्यायालय ने हाल में राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि वह ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डा बनाने के लिए जमीन की पहचान करे क्योंकि मौजूदा शिलांग हवाई अड्डे का विस्तार बड़े विमानों के लिए नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े- डब्ल्यूएफआई चीफ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए एसआईटी गठित: दिल्ली पुलिस

संबंधित समाचार