बहराइच: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सहायक अध्यापक को जमकर पीटा, केस दर्ज, जानें पूरा मामला, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने एक मेडिकल स्टोर पर बाइक हटाने की बात को लेकर एमबीबीएस छात्रों ने सहायक अध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सहायक अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गया। 100 से अधिक मेडिकल छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। सहायक अध्यापक के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर शिक्षक संगठनों में रोष है।

कोतवाली नगर के अकबरपुरा नई बस्ती निवासी जितेंद्र राय पुत्र शिव प्रसाद राय सहायक अध्यापक है उनकी तैनाती फखरपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय नंदवल में है। सहायक अध्यापक गुरुवार शाम को पांच बजे ऑटोनॉमिक मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क के उस पार बाइक खड़ी कर मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे थे। तभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा छात्र आया, उसने बाइक पीछे ही खड़ी कर दी। 

 

सहायक अध्यापक ने बाइक हटाने को कहा तो छात्र नाराज हो गया। उसने अपशब्दों का प्रयोग कर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहे अन्य छात्रों को बुला लिया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मेडिकल छात्रों ने सहायक अध्यापक की लात और घूंसो से पिटाई कर दी। जिससे शिक्षक बुरी तरह घायल हो गया। शिक्षक के जमीन पर गिरते ही मेडिकल छात्र वहां से कॉलेज में चले गए। घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 घायल शिक्षक ने संगठन को मामले की जानकारी दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय उपाध्याय और जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष विद्या विलास पाठक समेत अन्य पहुंचे। सभी ने कोतवाली नगर में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह ने बताया कि अज्ञात मेडिकल छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तारी न होने पर होगा आंदोलन
बाइक हटाने के विवाद के मामले में सहायक अध्यापक की पिटाई से शिक्षकों में रोष है। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि पुलिस मेडिकल छात्रों की पहचान कर उन्हें जेल भेजें नहीं तो सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय उपाध्याय मीडिया प्रभारी बृजेश गुप्ता ने कहा कि छोटे से मामले को लेकर शिक्षक की पिटाई करना गलत है, पुलिस इस पर त्वरित  कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें:-प्रतापगढ़: युवती से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार