निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म में साथनजर आएंगे अजय देवगन और आर. माधवन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेता आर माधवन, निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आएंगे। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की। अजय देवगन एफफिल्म और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनने वाले इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा किया जाएगा। 

यह पहला मौका होगा जब अजय देवगन और माधवन एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म के नाम की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म अभी ‘प्री-प्रोडक्शन’ चरण में है और फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी। इसकी शूटिंग मुंबई, मसूरी और लंदन में होगी। 

ये भी पढ़ें:- Video: विजय देवरकोंडा ने सामंथा के साथ शूटिंग के दौरान बनाई रील, कुशी के सेट पर लुटाया प्यार

संबंधित समाचार