बहराइच : रोटरी क्लब की टीम ने नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच नगरपालिका सीट से दो दशक बाद भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुधा देवी ने जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी की जीत से सभी वर्ग खुश है रविवार को रोटरी क्लब की टीम ने अध्यक्ष के घर पहुंच कर सम्मानित किया। साथ ही नगर के विकास में पूरा सहयोग करने की बात कही।

बहराइच नगर पालिका सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुधा देवी पत्नी जिलाध्यक्ष श्याम करण ने शनिवार को हुई मतगणना में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी ने दो दशक से चले आ रहे सूखे को जीत दर्ज कर खत्म किया है। भाजपा प्रत्याशी की जीत से सभी वर्ग में खुशी है। रविवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंघल, सदस्य एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, सेक्रेटरी आनंद अग्रवाल, आशीष कंसल, दिनेश मंडरोलिया, रामेश्वर रस्तोगी, सुशील ड्रोलिया, आलोक रस्तोगी, मोहन गोयल ने अध्यक्ष के घर पहुंचकर सम्मानित किया। इस दौरान क्लब के सदस्य और अन्य शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -  बांदा : कर्नाटक में मिली जीत का कांग्रेसियों ने जमकर मनाया जश्न

संबंधित समाचार