प्रयागराज में गैंगस्टर बच्चा पासी ने बहन की जीत के बाद निकाला जुलूस, नियमों की उड़ाई धज्जियां 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नगर निगम के चुनाव में रीता पासी की जीत दर्ज होने के बाद भाई गैंगस्टर निहाल उर्फ बच्चा पासी की अगुवाई में एक बड़ा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस निकालने का मतलब सिर्फ शक्ति प्रदर्शन था। जिला प्रशासन की रोक के बावजूद गैंगस्टर को इसका खौफ़ नही रहा।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना शनिवार को पूरी हो गयी। नतीजे भी घोषित हो गए। इस निकाय चुनाव में बीजेपी की अधिकतम सीटे निकली। प्रयागराज निकाय चुनाव  में वार्ड में भी भाजपा ने ही परचम लहराया है।  जिले में कई माफिया और हिस्ट्रीशीटर भी कई वार्ड से चुने गए ही। जिनमें से एक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे गैंगस्टर निहाल उर्फ बच्चा पासी की बहन रीता पासी भी शामिल है।

13 (11)

रीता ने वार्ड नंबर 2 से बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज कराई है। रीता पासी के जीतने के कुछ देर बाद ही गैंगस्टर बच्चा पासी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ एक विशाल जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण रूप से पाबंदी थी, लेकिन बच्चा पासी पर रोक का कोई फर्क नही पड़ा। गैंगस्टर बच्चा पासी का जुलूस जब दर्जनों लग्जरी गाड़ियों के साथ सड़कों पर निकला तो चारों तरफ लंबा जाम लगा रहा। फिलहाल इस मामले में अभी तक प्रशासन की ओर से कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है। बता दें कि बच्चा पासी जिला प्रशासन द्वारा माफिया घोषित किया जा चुका है। 

13 साल से पार्षद की कुर्सी पर कब्जा
प्रयागराज कचहरी लूटकांड में नाम आने के बाद बच्चा पासी ने राजनीति में कदम रख दिया था। 2007 में वह पहली बार बसपा से चुनाव लडक़र पार्षदी पर कब्जा किया था। 2012 में महिला सीट होने पर उसने अपनी पत्नी रजिता को चुनाव लड़वाया जो भारी मतों से जीतकर पार्षद बनी। 2017 में फिर से बच्चा ने किस्मत आजमाई और लगातार तीसरी बार सीट पर कब्जा मिल गया। इस तरह 13 साल से पार्षदी की सीट से बच्चा पासी को कोई हिला नही सका है।

ये भी पढ़ें - Lucknow University के आर्ट्स कॉलेज हॉस्टल में दबंगों ने जमकर किया पथराव, छात्रों को दी धमकी  

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई