कर्नाटक: नया मुख्यमंत्री तय करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार समेत सरकार के गठन पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक रविवार को एक निजी होटल में शुरू हुई। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी प्रमुख खरगे को नया विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया है।
ये भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव: भाजपा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एक भी सीट जीत पाने में रही नाकाम
इससे पहले, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल के साथ निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार के साथ बैठक की।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सीएलपी नेता के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह और पार्टी के पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। राज्य में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की, जबकि भाजपा को केवल 66 सीटें मिलीं।
ये भी पढ़ें - राजस्थान से हेलीकॉप्टर पर दुल्हन लेने हरियाणा पहुंचा दुल्हा
