Kanpur Dehat News : गोकशी को बिहार जा रहा गोवंशों से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस ने एक गोतस्कर को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया।

कानपुर देहात में गोकशी को बिहार जा रहा गोवंशों से भरा ट्रक पकड़ा। इसमें पुलिस ने एक गोतस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर देहात, अमृत विचार। गोकशी के लिए बिहार ले रहे गोवंशों से भरा ट्रक पुलिस ने बारा टोल प्लाजा के पास से पकड़ लिया। मामले में एक गोतस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

रविवार की रात को औरैया के कंट्रोल रूम से जनपद के जनपद के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि एक ट्रक जिसमें कुछ गोवंश लदे हैं। उन्हें काटने के लिए बिहार प्रांत ले जाया जा रहा है। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए डीसीआर पर नियुक्त हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, व चंदन कुमार सिंह ने आरटी सेट से जनपद में संचालित पीआरवी व थानों को सूचित किया।

जिस पर पीआरवी-2680 पर नियुक्त मुख्य आरक्षी श्यामशरण, कांस्टेबल कुनाल सिंह व चालक गोपाल दीक्षित ने अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा चौकी प्रभारी रामवीर सिंह व उनकी टीम के साथ बारा टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की और वहां से निकल रहे ट्रक को रोककर तलाशी। ट्रक से छह गोवंश व चार बछड़े बरामद हुए। पुलिस मौके से एक गोतस्कर को भी धर दबोचा।

पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के जनपद बक्सर के थाना चौसा मोहल्ला चुन्नी निवासी मिंटू सिंह पुत्र केशव सिंह बताया। अकबरपुर सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि ट्रक से बरामद गोवंश की देखरेख के लिए कान्हा गौशाला बाढ़ापुर के सुपुर्द किया गया है। ट्रक को कोतवाली में खड़ा कराया गया है। वहीं आरोपी गो-तस्कर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अकबरपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गोकशी को आमदनी का जरिया बनाने में फंसा तस्कर

गोकशी के लिए ट्रक में भरकर गोवंशों को बिहार ले जाने में गिरफ्तार गोतस्कर मिंटू सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह अलग-अलग स्थानों से गोवंशों को खरीदता था और उन्हें बिहार ले जाकर कटवा कर बेच देता। जिससे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। रविवार की रात भी वह गोवंश लाद कर बिहार ले जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

संबंधित समाचार