हरदोई : रामगंगा नदी में डूबे अधेड़ का 24 घंटे बाद शव बरामद
हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। सोमवार की दोपहर बाद रामगंगा नदी किनारे भैंस चराने गए अधेड़ नदी के दूसरी तरफ गई भैंस को पकड़ने के दौरान नदी के तेज बहाव के चलते डूब गया था। मंगलवार की दोपहर मस्तापुर गांव के पास से गोताखोरों ने अधेड़ का शव बरामद कर लिया। अरवल थाना क्षेत्र के मलिकापुर गांव निवासी अवधेश सिंह पुत्र रामपाल सिंह सोमवार को गांव के निकट बह रही रामगंगा नदी के किनारे अपनी भैंस चरा रहे थे। उसी दौरान उसकी भैंस नदी के उस पार निकलकर चली गई।
नदी पार करते समय वह नदी के तेज बहाव के चलते नदी में डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व परिजनों को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अधेड़ के शव की तलाश करना शुरू कर दिया था। मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मस्तापुर गांव के पास रामगंगा नदी से गोताखोरों ने अधेड़ के शव को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। मृतक के परिवार में पत्नी जगवती सहित दो लड़का व एक लड़की है। घटना के बाद से मृतक की पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।अरवल थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -रायबरेली में विवाह का मंडप बना लड़ाई का मैदान , पुलिस की मौजूदगी में निभाई गई रस्में
