बरेली: अल्ट्रासांउड सेंटर संचालन से पहले रेडियोलॉजिस्ट को देना होगा इंटरव्यू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली,अमृत विचार। अल्ट्रासांउड सेंटर संचालन से पहले रेडियोलॉजिस्ट को सीएमओ कार्यालय में साक्षात्कार देना होगा। इसके बाद केंद्र संचालन की अनुमति मिलेगी। बीते दिनों शहर के एक निजी अस्पताल में छापेमारी के दौरान भ्रूण लिंग की जांच का खेल उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसका निर्णय लिया है।

पीसी-पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि प्यारी बिटिया पोर्टल पर आवेदन करने के बाद संबंधित सेंटर पर जिस भी डॉक्टर का नाम होगा उन्हें विभाग आकर साक्षात्कार देना होगा। पूरी तरह से सत्यापन के बाद ही सेंटर संचालन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में अधिकांश सेंटरों पर छापेमारी के दौरान यह पाया कि जिन भी डॉक्टरों के नाम सेंटर में दर्ज हैं वह वहां नहीं मिले। जिसके बाद संबंधित सेंटर संचालक को नोटिस जारी करने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बच्चों और ग्रामीणों को टीबी रोग से बचाव के प्रति किया जागरूक

 

 

संबंधित समाचार