बरेली: स्नातक और परास्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 18 मई से होंगी शुरू
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की वार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित कर दी हैं। परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी। महाविद्यालयों को 19 जून तक परीक्षाएं कराकर अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। मुख्य परीक्षाएं 20 मई से शुरू हो रही हैं।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि बीए और बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, बीकॉम तृतीय वर्ष, एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम और द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आंतरिक और बाह्य परीक्षकों के द्वारा कराई जाएंगी। आंतरिक परीक्षक महाविद्यालय के होंगे लेकिन बाह्य परीक्षक विश्वविद्यालय के पोर्टल से ही चयनित करने होंगे।
स्नातक विषम सेमेस्टर की तिथि बढ़ाई
विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों को बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 मई तक कराकर अंक अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: अशरफ के गुर्गों का फायरिंग करते एक और वीडियो और वायरल
