मुरादाबाद : दहेज की खातिर नवविवाहिता से मारपीट, एसएसपी से शिकायत
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक नवविवाहिता ने सिविल लाइंस में रहने वाले पति एवं ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में उत्तराखंड के जिला बागेश्वर की रहने वाली निशा ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को हिंदू रीति रिवाज से उसकी शादी थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोरा मुस्तकम निवासी अमित कुमार से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे हैं।
जबकि उसके पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दान दहेज दिया था। नवविवाहिता का आरोप है कि उसके पति व ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे गंभीर रूप से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मौजूदा समय में अपनी बहन के घर पर रह रही है। पीड़िता ने एसएसपी से पति व ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: हिमगिरी कॉलोनी में मिला कटा हुआ सिर, जांच में जुटी पुलिस
