शाहजहांपुर: अमर्यादित धार्मिक पोस्ट के खिलाफ फिर फूटा गुस्सा, 5 घंटे बवाल
शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक पोस्ट शेयर करने के आरोपी के खिलाफ दूसरे दिन भी गुस्सा नहीं थमा। गुस्साए लोगों ने सुबह से ही बाजार बंद करा दिया और सड़कों पर नारेबाजी करते लोग उतर आए। हालांकि पुलिस ने आरोपी को रात ही गिरफ्तार कर लिया था। सड़कों पर फिर से भीड़ उतरने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। लोग नहीं माने तो लाठियां फटकार कर खदेड़ा गया। सूचना पाकर एसपी एस. आनंद ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। एसपी ने संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर लोगों को मनाया। तब जाकर करीब पांच घंटे बाद मामला शांत हुआ।
बता दें कि तिलहर क्षेत्र के गांव डभौरा के एक किशोर ने दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिससे मंगलवार की रात करीब दस बजे अचानक माहौल बिगड़ गया था। गुस्साए लोगों की भीड़ थाने का घेराव करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। इसके बाद भी लोगों को गुस्सा शांत नहीं हुआ। बुधवार की सुबह नौ बजे एक बार फिर सड़कों पर उतर आए। पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। कई थानों को फोर्स बुला लिया गया था। इसके बाद भी जुलूस निकालकर युवाओं ने फिर कोतवाली का घेराव करने की कोशिश की। सड़क पर भीड़ फांसी दो-फांसी दो के नारे लगाते नजर आई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस सख्त हो गई और लाठियां फटकारते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।
इससे पहले सीओ प्रियंक जैन और कोतवाल राजकुमार शर्मा लगातार भीड़ को समझाने की कोशिश करते नजर आए। सूचना पर एसपी एस. आनंद, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन कुमार, एसडीएम सहित तिलहर सर्किल एवं जलालाबाद, मदनापुर कोतवाली और कोतवाली सदर का पुलिस बल भी तिलहर पहुंच गया। मामला शांत होने के बाद तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा भी पहुंची और शांति बनाए रखने की अपील की।
एसपी ने संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर की अपील
एसपी एस. आनंद ने कोतवाली परिसर में संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर माहौल को शांत करने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। एसपी ने भरोसा दिलाया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि जिन लोगों ने नगर का माहौल खराब करने की कोशिश की है, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान चेयरमैन पति इमरान खान, शहर काजी अकरम सलीम, बड़ी मस्जिद के सज्जादा नशीन मोहम्मद हुसैन उर्फ अच्छन मियां, सभासद अकरम उल्ला खान, कयूम खान, अब्दुल सादिक आदि मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी की जानकारी रात दी गई थी। पुलिस ने तत्परता से आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। सुबह कुछ लोगों द्वारा भीड़ इकट्ठा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिन्हें बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है। गलतफहमी थी कि पर्याप्त कार्रवाई नहीं हो रही। कुछ लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। अतिरिक्त फोर्स लगा दिया गया है।-एस. आनंद, एसपी।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: नगर निगम के कर्मचारी की मौत पर अस्पताल में हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने आरोप
