शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के ठिकानों पर आयकर के छापे, मचा हड़कंप 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फरीदकोट। आयकर विभाग ने गुरुवार को शराब कारोबारी और फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के आवास एवं कार्यालय पर छापे मारे। सूत्रों के अनुसार छापे सुबह साढ़े सात बजे के करीब शुरू हुए छापों का आधिकारिक तौर पर कोई विवरण नहीं दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में मल्होत्रा से संबंधित दो ठिकानों पर छापे मारे थे, जो कार्रवाई ईडी की दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में मनी लांड्रिंग जांच से संबंधित थी। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में मल्होत्रा के पुत्र गौतम को भी कुछ महीने पहले गिरफ्तार किया था। 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता दानवे का दावा : राज्य से हर रोज लापता हो रही हैं 70 महिलाएं 

संबंधित समाचार