जौनपुर: नहर में युवक का शव मिलने इलाके में सनसनी, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का नहर में मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अजीया गांव निवायी दिवाकर उर्फ सूरज (23) बिजली गुल होने की वजह से बीती रात घर से बाहर निकला था मगर वापस नहीं लौटा।

सुबह कुछ ग्रामीणों ने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित नहर में उसका शव देख परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक के सिर के पिछले हिस्से में लाठी से प्रहार किया गया प्रतीत लगता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट मिलने पर और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामपथ निर्माण की कार्यदायी संस्था पर फूटा विधायक और महापौर का गुस्सा, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार