हरदोई में सड़क किनारे पड़ा मिला ससुराल से लौट रहे युवक का शव, सड़क हादसा बता रही पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। ससुराल से लौट रहे बाइक सवार युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा गया। वहीं पास में बाइक भी पड़ी हुई थी। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ, पुलिस ऐसा ही कह रही है।

बताया गया है कि पचदेवरा थाने के पाली-कांट रोड धर्मपुर गांव के पास एक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ देखा गया। पास में ही एक बाइक भी पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंची यूपी-112 की पीआरवी टीम ने वहां छानबीन की, उसके करीब डेढ़ घंटे बाद पचदेवरा पुलिस वहां पहुंची। उसके पास से बरामद हुए आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त 33 वर्षीय अवनीश कुमार पुत्र खुशीराम निवासी सरैंया आबाद कोतवाली शाहजहांपुर के रूप में हुई है। 

बताया गया है कि अवनीश शाहजहांपुर के अल्हागंज के इमिलिया में ससुराल थी।वह अपनी ससुराल गया हुआ था, बुधवार की रात को वहीं से लौट रहा था। माना जा रहा है कि बुधवार की देर रात को जब अवनीश घर लौट रहा था,उसी बीच किसी तेज़ रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें -गौतम बुद्ध नगर: हमला और लूटपाट के मामले में गवाह रहे व्यक्ति से मारपीट 

संबंधित समाचार