बरेली: आशाओं का एमओआईसी पर अभद्रता का आरोप, जांच शुरू

बरेली: आशाओं का एमओआईसी पर अभद्रता का आरोप, जांच शुरू

बरेली, अमृत विचार। आशा कार्यकर्ताओं के साथ एमओआईसी द्वारा अभद्रता किए जाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और एमओआईसी के बयान दर्ज किए।

कई माह से मानदेय न मिलने पर आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भोजीपुरा सीएचसी पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था। इस दौरान मरीज व स्टाफ को दिक्कत हुई थी। एमओआईसी और आशा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई थी। आशा कार्यकर्ताओं ने एमओआईसी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। सीएमओ ने बताया कि लगातार मानदेय जारी किया जा रहा है। कुछ माह का मानदेय नहीं जारी हुआ है। लेकिन सरकारी कार्य प्रभावित करने का किसी को अधिकार नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जांच के उपरांत कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: गर्भवती के पेट में मारी लात, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत