
बरेली: चलती ट्रेन से उतरी महिला...जीआरपी सिपाही ने बचाई जान, देखें वीडियो
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर जीआरपी सिपाही की सजगता से एक महिला यात्री की जान बच गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया। दरअसल गुरुवार को बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कांस्टेबल चरण सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो एक महिला अपने पति व बच्चों के साथ गलत ट्रेन पर चढ़ने लगी।
बरेली: चलती ट्रेन से महिला का फिसला पैर...जीआरपी सिपाही ने बचाई जान, देखें वीडियो pic.twitter.com/AOlc3g1571
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 19, 2023
लेकिन ट्रेन चलने पर हड़बड़ाहट में अपनी गोद में लिए हुए बच्चे के साथ उतरने का प्रयास किया तो अचानक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में पैर फिसलने से गोद में लिए बच्चे सहित गिर गई। जिसको कांस्टेबल चरण सिंह ने तत्परता से खींच कर जान बचाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई जीआरपी सिपाही की तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में अस्थाई कर्मचारियों की तालाबंदी जारी, ताला खुलवाने पहुंचे अपर नगर मजिस्ट्रेट
Related Posts

Comment List