बरेली: चलती ट्रेन से उतरी महिला...जीआरपी सिपाही ने बचाई जान, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर जीआरपी सिपाही की सजगता से एक महिला यात्री की जान बच गई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया। दरअसल गुरुवार को बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कांस्टेबल चरण सिंह अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर आई तो एक महिला अपने पति व बच्चों के साथ गलत ट्रेन पर चढ़ने लगी। 

लेकिन ट्रेन चलने पर हड़बड़ाहट में अपनी गोद में लिए हुए बच्चे के साथ उतरने का प्रयास किया तो अचानक ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में पैर फिसलने से गोद में लिए बच्चे सहित गिर गई। जिसको कांस्टेबल चरण सिंह ने तत्परता से खींच कर जान बचाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई जीआरपी सिपाही की तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में अस्थाई कर्मचारियों की तालाबंदी जारी, ताला खुलवाने पहुंचे अपर नगर मजिस्ट्रेट

संबंधित समाचार