लखनऊ : पकड़ी 25 किलोवाट की बिजली चोरी, चार्ज हो रहे थे 26 ई -रिक्शे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर लेसा द्वारा हाई लाइन लास वाले इलाके में बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में डालीगंज के अहिबरनपुर बिजली घर में लेसा के टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। 342 त्रिवेणी नगर निवास मौसमी गुप्ता के यहां 25 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां चोरी की बिजली से 26 ई -रिक्शा चार्ज करते हुए पाया गया। लेसा ने यहां छठवीं बार बिजली चोरी पकड़ी है।

अभियान के दौरान राम श्याम, बौआ, चंद्र किशोर, पूनम शुक्ला, राम चरन, धनामनी लोधी, शालनी और गुड्डी के यहां भी घरेलू विधा की बिजली चोरी पकड़ी गई। लेसा सिस गोमती के मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि हुसैनगंज में चलाए गए अभियान में भी चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया गया, जिसमें अकील, रवि, शदगाह मान एवं शनि शामिल हैं।

वहीं मोहनलाल गंज में वीरेश कुमार, दिनेश कुमार, सावित्री, पवन कुमार, दिलीप कुमार, राम कृष्ण, संदीप कुमार, संतोष कुमार, सोनापति, सुनीता, बुलबुल और भोला सिंह को कटिया डालकर चोरी करते पाया गया। वहीं हाई लाईन लॉस फीडर विक्टोरिया एवं मिल रोड में रेड अभियान चलाया गया एवं डोर-टू-डोर उपभोक्ताओं के परिसर का निरीक्षण किया गया है। इस जांच अभियान में 65 संयोजनों की जांच की गई जिसमें दो उपभोक्ताओं को गलत विधा में विद्युत उपभोग करते पाया गया, 6 उपभोक्ताओं का मीटर परिसर के बाहर स्थापित किया गया एवं 21 उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया होने पर संयोजन पोल से विच्छेदित कराया गया है। इसी के साथ 2.8 लाख की राजस्व वसूली भी की गयी।

ये भी पढ़ें - बहराइच : प्रबन्ध निदेशक विद्युत ने जिले का किया भ्रमण, विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

संबंधित समाचार