पाकिस्तान के हॉकी कोच Siegfried Aikman ने दिया इस्तीफा, 12 महीने से नहीं मिला था वेतन 

पाकिस्तान के हॉकी कोच Siegfried Aikman ने दिया इस्तीफा, 12 महीने से नहीं मिला था वेतन 

कराची।  पाकिस्तान के हॉकी कोच सिगफ्रीड एकमैन (Siegfried Aikman) ने पिछले 12 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। एकमैन ने पिछले साल पाकिस्तान की हॉकी टीम का कोच पद संभाला था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्य कोच पद छोड़ने की घोषणा की। 

नीदरलैंड के रहने वाले एकमैन पिछले साल के आखिर में वेतन विवाद के कारण स्वदेश लौट गए थे लेकिन उन्होंने बकाया वेतन नहीं मिलने के कारण पद नहीं छोड़ा था। कोई समाधान नहीं होने के कारण उन्होंने आखिर में इस्तीफा दे दिया। एकमैन ने जिस समय पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) को अपना इस्तीफा भेजा, उसी समय नीदरलैंड के रहने वाले अन्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस पाकिस्तान पहुंचे। 

वह रविवार को राष्ट्रीय जूनियर टीम के साथ मस्कट के लिए रवाना होंगे जहां पाकिस्तान की टीम एशिया जूनियर कप में भाग लेगी। पीएचएफ ने यह नहीं बताया कि ओल्टमैंस के वेतन का भुगतान कौन करेगा या एकमैन का बकाया चुकाया जाएगा या नहीं। 

ये भी पढ़ें :  Brian Booth death : नहीं रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ, 89 वर्ष की आयु में निधन