सुल्तानपुर : ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया पर्स

सुल्तानपुर : ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लौटाया पर्स

जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर, अमृत विचार। आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों को ईमान डगमगा जाता है वहीं एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सड़क पर पैसों से भरा मिला पर्स पुलिस को वापस कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। पुलिस ने पर्स में मिले आधार कार्ड से पर्स मालिक की शिनाख्त कर वापस कर दिया। ऑटो चालक के इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गिरधारी दुबे का पुरवा निवासी अशोक कुमार दुबे पुत्र राम मिलन दुबे पेशे से ऑटो चालक है। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बगिया चौराहा से अपनी विक्रम से सवारी भर कर बगिया चौराहा बरौसा मार्ग से बरौसा चौराहे की तरफ जा रहा था जैसे ही वह गैस एजेंसी से आगे गौरव कलेक्शन के समीप पहुंचे तो सड़क पर एक लावारिस पर्स पड़ी मिली तो ऑटो चालक अशोक कुमार दुबे ने पर्स को उठाते हुए जयसिंहपुर कोतवाली आकर पर्स को हेड कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया को सौप दिया। हेड कांस्टेबल ने पर्स की तलाशी विक्रम चालक के सामने की तो उसमें 3560रुपए व कागजात मिले। पर्स में रखें आधार कार्ड से पर्स मालिक मो तौहीद निवासी गंगेव की शिनाख्त करते  हुए हेड कांस्टेबल ने ग्राम प्रधान गंगेव मसरूर आलम से संपर्क करते हुए मामले की जानकारी दी। प्रधान की सूचना पर पहुंचे पर्स मालिक तौहीद को ग्राम प्रधान के सामने हेड कांस्टेबल ने पर्स सौप दिया। विक्रम चालक के ईमानदारी की लोग चर्चा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - हरदोई : अनीस अंसारी के खिलाफ हुई कार्रवाई, 18 करोड़ 41 लाख की सम्पत्ति कुर्क

ताजा समाचार