
हरदोई : अनीस अंसारी के खिलाफ हुई कार्रवाई, 18 करोड़ 41 लाख की सम्पत्ति कुर्क
हरदोई, अमृत विचार। बरेली के अनीस अंसारी के खिलाफ उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी 15 सम्पत्ति,जिसकी कीमत 18 करोड़ 41 लाख रुपये है,को हरदोई डीएम एमपी सिंह के आदेश पर कुर्क कर लिया गया है। कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान बिलग्राम सीओ सत्येन्द्र सिंह और एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा की टीम के अलावा बरेली सदर और आंवला तहसील के तहसीलदार भी मौजूद रहे।
बरेली के क्यौना गंटिया शादीपुर थाना भमौरा निवासी अनीस अंसारी पुत्र नन्हकू के खिलाफ उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत जो कार्रवाई की गई है, उसके तहत 5 प्लाट,4 बाग़,5 मकान जिनमें 6 दुकानें और एक दूध डेयरी के अलावा एक एक्सयूवी कार को कुर्क कर लिया गया है। अनीस अंसारी के खिलाफ बरेली के भमौरा थाने में 19 मामले दर्ज हैं,जबकि बरेली के ही थाना फतेहगंज पश्चिमी और हरदोई की बिलग्राम कोतवाली में एक-एक मामला दर्ज है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
ये भी पढ़ें -Blind Murder Case का हरदोई पुलिस ने किया खुलासा, प्यार के पागलपन में खुद ही सीने पर मारी थी गोली
Comment List