आजमगढ़ : डीजे पर डांस कर रही पत्नी को पति ने लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को लाठी से मार-मारकर मौत के घात उतार दिया, क्योंकि वह डीजे पर डांस कर रही थी। इस घटना के बाद गोदभराई कार्यक्रम की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार में रोना-धोना शुरु गया।

मामला आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव से सामने आया है, बता दें वहां पर शुक्रवार को देर रात गोदभराई का कार्यक्रम चल रहा था, इसी हंसी-खुशी के बीच डीजे भी लगाया गया था जिसपर घर-परिवार के लोग डांस कर रहे थे और जमकर एक-दूससे से हंसी-ठिठोली कर रहे थे। यहां जैसे ही डीजे बजना शुरू हुआ, वैसे ही सुनीता नाम कि एक महिला भी सभी के साथ डांस करने आ गई, इतने में शराब के नशे में धुत उसके पति ने उसको डांस करते देख लिया, जिसपर वो नाराज हो गया। और उस पर लाठी से पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल पत्नी की इतनी बुरी तरह से पिटाई किया कि कुछ ही देर में उसके प्राण पखेरू उड़ गये। इसके बाद गोदभराई का कार्यक्रम मातम में बदल गया।

इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी थी, मौके पर पुलिस भी पहुंची, पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि नामदारपुर में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था, पति शराब में धुत था, उसने पत्नी के सिर पर लाठी से प्रहार किया जिसमें उसकी मौत हो गई। इसके बाद पति को हिरासत में ले लिया गया है, मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने कर्नाटक की नई सरकार में दलितों, मुसलमानों की उपेक्षा की : मायावती

संबंधित समाचार