प्रयागराज : गंगा दशहरा पर भव्य 'गंगा महोत्सव' का आयोजन
अमृत विचार, प्रयागराज । प्रयागराज में गंगा दशहरा पर आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शनिवार सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट् में प्रेस वार्ता के दौरान 23वें गंगा महोत्सव के 10 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी हरिहर गंगा आरती समिति के संयोजक अवधेश गुप्ता ने दी।
संयोजक एवं संस्था के महासचिव अवधेश गुप्ता ने बताया कि 21 मई को मां गंगा की मूर्ति स्थापना की जाएगी।
जिसके बाद 21 मई से लेकर 31 मई तक मूर्ति विसर्जन के बीच होने वाले ऐतिहासिक और भव्य सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला तैयार की गई है। जिसमें देश के नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों को भी वरीयता दी जाएगी। 10 दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन शहर के गणमान्य हस्तियों द्वारा गंगा आरती की जाएगी।
ये भी पढ़ें - आजमगढ़ : डीजे पर डांस कर रही पत्नी को पति ने लाठी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
