मुरादाबाद : महिला की इंस्टाग्राम आईडी पर डाली अश्लील तस्वीर, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाले एक विवाहिता की इंस्टाग्राम आईडी पर किसी अज्ञात युवक ने अश्लील फोटो डाल दी और उस पर भद्दे कमेंट कर दिए। जानकारी होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना कटघर के लाजपतनगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी नौ साल पहले हुई थी। महिला अपने पति, दो बेटी और एक बेटे के साथ रहती है। बताया कि उसके इंस्टाग्राम पर किसी ने उसकी फोटो डाल रखी है। जिसमें भद्दे और अश्लील कमेंट व मैसेज लिखे हुए हैं। महिला के एक रिश्तेदार ने उसे इन तमाम फोटो के बारे में जानकारी दी।
महिला के अनुसार जानकारी मिलने के बाद उसने मोबाइल चेक किया तो उसके फोटो व अश्लील मैसेज पर कई लोगों ने अभद्र कमेंट लिखे थे। जिसके बाद महिला ने मोबाइल के स्क्रीन शॉट के साथ थाने में तहरीर दी। इस संबंध में एसएचओ कटघर राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ट्रिपल आर सेंटर में प्लास्टिक की निष्प्रयोज्य सामग्री और खिलौने होंगे एकत्रित, की जाएगी रिसाइकलिंग
