अमेठी : बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद लोगों का मोहा मन

अमेठी : बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद लोगों का मोहा मन

अमृत विचार, अमेठी । जायस कस्बे के निकट पूरे तोमड में नेशनल हाइवे रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर स्थित अमन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनीषा सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि आलोक पासवान ने कहा कि अच्छी शिक्षा व संस्कार ही जीवन को नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित व संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। परिवारों के बढ़ने के साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित व सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।

वार्षिकोत्सव में रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के नाट्य मंचन और कलर फुल ड्रेस में रैंप वॉक पर खूब तालियां बजीं। राजस्थानी नृत्य, बम बम बोले, स्वागत नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने झांसी की रानी, रामायण और ओ री चिरैया... पर प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

संरक्षक अरविंद प्रजापति ने आए हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील वर्मा, सभासद प्रतिनिधि सोनू सोनकर, प्रधानाध्यापिका काजल मौर्य, उप प्रधानाध्यापिका दीप्ति मौर्या, शिक्षकगण में नेहा सरोज, संध्या, विशाखा, मो. असलम, ज्ञानेंद्र ओझा मौजूद रहे। स्कूल संचालन के 10 वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

केजी रचित प्रथम, आरिफा द्वितीय व छाया तृतीय, कक्षा 1 में अहम प्रथम, फैजान द्वितीय, सानिध्य तृतीय, कक्षा दो में सबा प्रथम, दिग्विजय द्वितीय, अंकुश तृतीय, कक्षा 3 में देवा प्रथम, सालिब द्वितीय, अमित तृतीय, कक्षा 4 में इशरार प्रथम, जुनेद द्वितीय, आरिफ तृतीय, कक्षा 5 में अंकित वर्मा प्रथम, सत्यम वर्मा द्वितीय, शिवा तृतीय, कक्षा 6 में अमरजीत प्रथम, सुजीत द्वितीय, मो.हुसैन तृतीय, कक्षा 7 में सुनैना प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय, अफसाना तृतीय स्थान हासिल की। वहीं स्कूल में प्रथम इशरार, अमरजीत द्वितीय व अंकित ने तृतीय स्थान हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया हैं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को एक्सीलेंस एकेडमिक अवार्ड से नवाजा गया। वहीं अन्य उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

ये भी पढ़ें - गोंडा : हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों समेत चार को आजीवन कारावास