लखनऊ : 'सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ में काफी समय से लंबित मामले निपटाए गए, 5 घंटे में रिकाॅर्ड 357 फाइलों का हुआ निस्तारण
अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन हुआ। दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक हुए इस आयोजन में रिकार्ड 357 फाइलों का निस्तारण हुआ।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि शनिवार को पहली बार सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया । इस दौरान उपाध्यक्ष ने स्वयं लंबित फाइलों की समीक्षा की और कई दिनों से लंबित प्रकरणों पर जवाब-तलब किया। कई प्रकरणों में स्वयं आवेदनकर्ता से फोन पर बात कर निस्तारण कराया।
डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि विभिन्न पटलों पर 357 फाइलों का निस्तारण किया गया। जिसमें रजिस्ट्री के 72 , म्यूटेशन के 53, प्लानिंग के 32, अभियंत्रण के 121, शमन मानचित्र के 12, फ्रीहोल्ड के 24, गणना के 28 व नजूल एवं ट्रस्ट की 15 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।
ये भी पढ़ें - हरदोई : शारदा नहर में उतराते हुए दिखे युवक और युवती के शव, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने शुरू की जांच
