अयोध्या : दिसंबर तक चलेगा सोशल आडिट, जनता करेगी हिसाब-किताब 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जिले के 11 ब्लाकों की 835 ग्राम पंचायतों में 22 मई से शुरू होगा सोशल आडिट 

अमृत विचार, अयोध्या। शासन के निर्देश पर जिले के 11 ब्लाकों की 835 ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट की तिथि निर्धारित कर दी गई है। सोशल आडिट कार्यक्रम जारी होते ही पंचायतों में खलबली मच गई है। सोशल आडिट में अब तक पंचायतों में हुए विकास कार्यों का हिसाब - किताब जनता करेगी। 
      
जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार विकासखंड अमानीगंज और बीकापुर की ग्राम पंचायतों में 22 मई से 17 जुलाई, विकासखंड हैरिंग्टनगंज की और मसौधा की ग्राम पंचायतों में 25 मई से 27 जुलाई तक सोशल आडिट होगा। मवई की ग्राम पंचायतों में 1 अगस्त से 21 सितंबर तक, मयाबाजार की ग्राम पंचायतों में 25 जुलाई से 6 अक्टूबर, विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम पंचायतों में 25 जुलाई  से 29 सितंबर, विकासखंड पूराबाजार की ग्राम पंचायतों में  8 अगस्त से 6 अक्टूबर, रुदौली की ग्राम पंचायतों में 11 अक्टूबर से 5 दिसंबर, सोहावल की ग्राम पंचायतों में 4 अक्टूबर से 1 दिसंबर, तारुन की 14 अक्टूबर  से 12 दिसंबर तक सोशल आॅडिट किया जाएगा। ग्राम पंचायतों की सोशल आॅडिट संपन्न हो जाने के बाद विकासखंड में जिला विकास अधिकारी उपेंद्र प्रसाद पाल की अध्यक्षता में सोशल आॅडिट  ब्लॉक सभा का आयोजन किया जाएगा।

क्या है सोशल आडिट 
कोई नीति, कार्यक्रम या योजना से वांछित परिणाम हासिल हो पा रहा है या नहीं? उनका क्रियान्वयन सही ढंग से हो रहा है या नहीं? इसकी छानबीन यदि जनता स्वयं करे तो उसे सोशल आॅडिट कहते हैं। इसमें जनता शामिल होती है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : जलापूर्ति और बिजली संकट अभी और बढ़ेगा, बारिश में जलभराव होगी अग्निपरीक्षा 

संबंधित समाचार