लखनऊ लोक अदालत परिसर में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, रेलिंग से लटका - देखें वीडियो..

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लोक अदालत परिसर में एक व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचा लिया। युवक उसके उपर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहा था। यह पूरा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र का है। युवक रेलिंग के उपर खड़ा होकर छलांग लगाने ही वाला था कि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया, और काफी मसक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।

युवक रेलिंग से लटक कर उसके उपर दर्ज मुकदमा हटाने की मांग कर रहा था। युवक का कहना है कि उसे फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है उसने कोई गल्ती नहीं की। जबरदस्ती उसपर मुकदमा दायर कर दिया गया, इसके बाद पूरे परिसर में लोगों की भीड़ लग गई, लोग उसे समझाने लगे। तीसरे मंजिल पर मौजूद लोगों ने उसे पीछे से पकड़ कर उपर खींच लिया। पूरा मामला क्या है? इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला युवती का शव

संबंधित समाचार