रामपुर: बारात में आई युवती से डीजे पर डांस कर रहे युवकों ने की छेड़खानी
बिलासपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की दोपहर आई बारात के दौरान डीजे पर डांस कर रहे युवकों ने एक युवती से छेड़खानी कर दी। विरोध में युवती पक्ष के लोगों ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद युवक पक्ष के लोगों ने बारातियों को मारने पीटने के साथ ही पथराव कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने बारातियों को खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पथराव में 15 बराती घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया कलां का मजरा का है। ग्राम निवासी एक किसान की पुत्री की बारात रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्री से आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाराती शाम करीब 4 बजे वधू पक्ष के घर के सामने लगे पंडाल में खाना खा रहे थे। वहीं कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे।
आरोप है कि डांस के दौरान वर पक्ष की एक युवती के साथ वधू पक्ष के एक युवक ने छेड़खानी कर दी। जिसका युवती ने विरोध किया,शोर मचा दिया। शोर सुनकर वर पक्ष के लोग मौके पर आ धमके। छेड़छाड़ के आरोपी युवक की पिटाई कर दी। इसी बीच युवक ने अपने साथियों को बुला लिया।
जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद युवक के साथियों ने बारातियों को मारना पीटना शुरूकर दिया। लोगों का कहना है कि इस दौरान ग्रामीणों और बारातियों के बीच जमकर मारपीट होने से भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने बारातियों का खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पथराव कर हमला करना शुरू कर दिया।
पथराव में दिल्ली के नागलोई निवासी दूल्हा के मामा मोहन थापा, दूल्हा का भाई नरेश लक्ष्मण सैनी, इंद्रपाल सैनी, लल्ला, सुधीर कुमार, सूरज, मुकुट लाल,अरविंद आदि समेत करीब 15 लोग घायल हो गए। पथराव की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डंडे फटकार कर माहौल को किसी तरह शांत किया। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं पीड़िता भी कोतवाली पहुंची है।
उसने एक युवक द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी नवाब सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल भेजकर पथराव करने के आरोप में गांव के ही कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश देने के साथ ही मामले की जांच करने में लगी है।
काफी समय तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
बरात में आई युवती से छेड़खानी करना डीजे पर डांस कर रहे युवकों भारी पड़ गया। इस दौरान हुई मारपीट के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना गया। जबकि बहुत से लोग मौका पाकर आसपास बने मकानों में घुस गए। बाद में किसी तरह से लोगों को शांत कराया। उसके बाद लोग बाहर आ गए।
बरात में आई युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें कुछ लोग घायल हो गये थे। दोनों पक्षों को समझाबुझा कर विवाह सम्पन्न कराया गया है। वहीं युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश की जा रही है। - नवाब सिंह,बिलासपुर कोतवाल
ये भी पढ़ें : एडीएम साहब! गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई- सुनैना
