अलीगढ़ : पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र कृषकों के लिए लगेंगे शिविर

अलीगढ़ : पीएम किसान सम्मान निधि के पात्र कृषकों के लिए लगेंगे शिविर

अमृत विचार, अलीगढ़ । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 22 मई से 10 जून तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने बताया कि पात्र होते हुए भी जो किसान पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं उनको मौका दिया जा रहा है।

आवेदन में भू-लेख अपूर्ण रहने के कारण किस्तें प्राप्त न हो रही हों, या आधार बैंक खाते से न लिंक हो। ऐसी समस्याओं का समाधान इन शिविरों में किया जाएगा। किसानों को अपनी पीएम किसान आईडी, आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, और खतौनी की छाया प्रति के साथ अपने ग्राम पंचायत में निर्धारित समय पर शिविर में उपस्थित होना है। उसी दिन मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिन किसानों के वर्तमान खाते आधार, एनपीसीआई से लिंक नहीं हैं, वे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं। जिसकी आधार सीडिंग, ई-केवाईसी भी तत्काल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर भिड़े महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें क्या कहा..