अमेठी : किसान के खेत को स्कूल संचालक ने बनाया कूड़ेदान, मना करने पर दी धमकी

अमेठी : किसान के खेत को स्कूल संचालक ने बनाया कूड़ेदान, मना करने पर दी धमकी

अमृत विचार, अमेठी । तहसीलों में आयोजित समाधान दिवस से लेकर थाना दिवसों की चौखट पर न्याय न मिलने से अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बाद पीड़ित ने एडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराना है तो हाई कोर्ट की शरण ले लो। दबंग स्कूल संचालक भूमाफिया के आगे प्रशासन का यह संदेश पीड़ित को कमजोर कर झकझोर दिया है। 

कोतवाली क्षेत्र जायस के गांव मोलवी कला निवासी राकेश कुमार पुत्र रामखेलावन के खेत के बगल अवंती बाई लोधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षण कार्य किया जा रहा है। स्कूल संचालक प्रकाश कुमार ने किसान राकेश को परेशान करने के लिए स्कूल में कूड़ादान होते हुए भी स्कूल के बगल उसके खेत में कूड़ा का ढेर लगवा दे रहे हैं। इतना ही नहीं मना करने पर मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं।

पीड़ित राकेश ने बताया कि हर अधिकारी के दफ्तर से लेकर तहसील में आयोजित समाधान दिवस, थाने में आयोजित थाना दिवस में शिकायत किया लेकिन कार्यवाही सिर्फ कागजों में होती रही। एडीएम से पीड़ित ने शिकायत की तो उन्होंने उसे हाई कोर्ट में शरण लेने की बात कह डाली। इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि उसके चक से सटा स्कूल होने के नाते उसके भूमिधरी जमीन के कुछ हिस्से पर स्कूल का कब्जा है। जिसे मुक्त कराने के लिए हकबरारी का आदेश करवाया था। लेकिन राजस्व भी पैमाइश कर कब्जा दिलाने से अपने हांथ खड़ा कर दिया है। पीड़ित को अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए दर दर की ठोंकरे खाने पर मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : सहादतगंज से अयोध्या तक रामपथ निर्माण के चलते लोगों को हो रही आने जाने में दिक्कत

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: बांदा में वोटर आईडी कार्ड बिना 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों की मदद से डाल सकेंगे वोट
कुलपतियों और शिक्षाविदों का राहुल गांधी पर विश्वविद्यालयों में नियुक्ति की प्रक्रिया पर झूठ बोलने का आरोप
Lok Sabha Election 2024: Unnao में प्रशिक्षण से अनुपस्थित 31 कार्मिकों का रोका वेतन, पढ़ें- पूरी खबर
मुख्तार के बेटे उमर अंसारी को मिली बड़ा राहत, सुप्रीम कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दी जमानत
Unnao News: PWD के मिक्सर प्लांट से निकल रहा जहरीला धुआं लोगों के लिए बन रहा मुसीबत...दमा के हो रहे मरीज
भारतीय महिला और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई