अमेठी : परिवार पर दबंगों ने ढहाया कहर, आधा दर्जन लोग हुए घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । जायस थाना क्षेत्र के गांव पूरे अरसद में अपने घर बैठे व्यक्ति को गांव के दबंगों ने जमकर पीटा। पिटते व्यक्ति को बचाने आये उसके दो भाई, भतीजे व उनकी पत्नियों को भी जमकर पीटा गया। इस मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जान बचाकर घर में छुपे घायलों को दबंगों ने इलाज के लिए भी नहीं जाने दिया। 112 नंबर पर फोन करने के बाद पीड़ितों ने थाने में दरोगा को फोन कर घटना की जानकारी दी। घंटो चले उत्पात में पुलिस के गांव में न पहुंचने पर सीओ और एसपी को घटना की जानकारी देने के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस घायलों को थाने लाई। पुलिस खेत में पानी लगाने को लेकर लड़ाई बता रही है।

गांव पूरे अरसद के रहने वाले मोहम्मद जमील की बेटी गांव के बगल ही खेत में पानी भर रही थी, उसी दौरान मुस्तकीम भी वहां पहुंचा। आरोप है कि उसी दौरान मुस्तकीम अजीब सी हरकत करने लगे। विरोध पर उसे जमकर मारापीटा फिर बीच बचाव कराने आई चाची, चाचा, भाई व अन्य को भी गुटबाजी कर इन लोगों ने मारा पीटा। करीब घंटे भर चले उत्पात में पुलिस को बार बार सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचने से हालात बढ़ते चले गए। कोतवाली पुलिस के न पहुंचने से सीओ और एसपी को सूचना दी गई। उसके बाद करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मार खाये हुए व्यक्ति को थाने ले आई। पुलिस ने एक पक्ष का मुकदमा लिख कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि दबंग मुस्तकीम व उसके साथियों में उसके देवर को घर मे बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची और घर में बंधक किये गए उसके देवर को मुक्त कराया।

ये भी पढ़ें - अमेठी : किसान के खेत को स्कूल संचालक ने बनाया कूड़ेदान, मना करने पर दी धमकी

संबंधित समाचार