कौशांबी के शाना नीबी गांव में पुरावशेष के संरक्षण की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कौशांबी के चायल ब्लाक के ग्राम सभा शाना नीबी के संचरा तालाब से प्राप्त मौर्यकालीन, कुषाणकालीन, पुरावशेष के संरक्षण की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर जिलाधिकारी कौशाम्बी, आयुक्त प्रयागराज मंडल, महानिदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वे (एएसआइ)भारत सरकार तथा राज्य सरकार एवं राज्य पुरातत्व विभाग उत्तर प्रदेश से  24 मई कोजबाब मांगा है। 

कोर्ट ने याची की मांग पर कार्रवाई नहीं करने का कारण बताते हुए व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का आदेश  दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 24 मई को होगी। न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी तथा न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने अखिल भारतीय बुद्ध अंबेडकर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति कौशांबी के अध्यक्ष राम विशाल पासवान की याचिका पर यह आदेश दिया है। अधिवक्ता द्वय सिद्धार्थ बघेल व प्रतीक मिश्र ने याचिका के पक्ष में अपनी बातें रखी है।

ये भी पढ़ें -हरदोई : सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से मजदूर की दब कर मौत

 

संबंधित समाचार